अच्छे पेंट के लक्षण और गुण । Characteristics and Properties of Good Paint in Hindi

अच्छे पेंट के लक्षण और गुण । Characteristics and Properties of Good Paint in Hindi
पेंट

प्रत्येक वस्तु किसी ना किसी रंग की अवश्य होती है। कुछ वस्तुएं प्राकृतिक होती हैं तो कुछ वस्तुओं को मानव द्वारा पेंट किया गया होता है। मानव द्वारा पेंट की गई वस्तुओं के पेंट प्राकृतिक वस्तुओं के रंग की तुलना में निम्न स्तर के होते हैं। परंतु इन्हें काफी हद तक सुधारा जा सकता है। अगर पेंट की गुणवत्ता और उनके अच्छे लक्षण के बारे में पता हो तो हम पेंट का प्रयोग अच्छे तरीके से कर सकते हैं। किसी भी अच्छे पेंट के निम्नलिखित लक्षण और गुण होते हैं -

1. पेंट की उच्च तरलता सामर्थ्य (High Fluidity Capacity) -:

एक अच्छा पेंट वही है जो पर्याप्त तरल अवस्था में बना रहता है और जब उसे प्रयोग किया जाये तो वह ब्रश द्वारा आसानी से सतह पर लगाया जा सके या फुहार गन द्वारा आसानी से सतह पर छिड़काव किया जा सके। इस पेंट को आसानी से छिड़काव करने के साथ-साथ यह भी देखना चाहिए कि जब यह पेंट सूखे तो ब्रश या आ य तरह का कोई निशान नही दिखाई दे।


2. पेंट के रंग का स्थायित्व (Colour Stability) -:

किसी भी सतह पर लगने वाले पेंट के अंदर यह गुण होना चाहिए कि वह धूप, बरसा, हवा आदि के प्रभाव से फीका ना पड़े। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि धूप इत्यादि का प्रभाव पड़ने से पेंट का रंग फीका पड़ जाता है। पेंट में जब समय बीतता जाता है तो यह धीरे-धीरे थोड़ा थोड़ा फीका होने लगता है।


3. पेंट के शीघ्रतापूर्वक सूखने की सामर्थ्य (Rapid Drying Capacity) -:

जब किसी सतह पर पेंट लगाया जाता है तो अक्सर देखा जाता है कि कई पेंट ऐसे होते हैं जो बहुत ही धीरे-धीरे सूखते हैं। परंतु पेंट ऐसा होना चाहिए जो बिना चटके या अन्य किसी भी प्रकार का दोष उत्पन्न किए बिना आसानी से और शीघ्रता से सूख जाए। क्योंकि जब पेंट धीरे-धीरे सूखता है तो सतह पर धूल जम जाती है और उसकी फिनिशिंग व चमक इत्यादि गायब होने लग जाती है।


4. पेंट की उच्च आच्छादी सामर्थ्य (High Covering Capacity) -:

पेंट के अंदर यह गुण होना चाहिए कि वह जब सतह पर लगाया जाए तो अधिक से अधिक सतह को ढक ले। इस प्रकार कम पेंट में ही अधिक सतह पर पेंट किया जा सकता है। इस प्रकार यह कार्य सस्ता पड़ता है।


5. पेंट की अच्छी चमकदार एवम् परिष्कृत सतह प्रदान करने की सामर्थ्य (Good Capacity of Shining and Finished Surface) -:

जब भी पेंट का प्रयोग करना चाहिए तो पेंट की गुणवत्ता को जरूर जांच लेनी चाहिए। पेंट के अंदर यह गुण अवश्य होना चाहिए कि जिस भी सतह पर वह लगे, वह सतह चमकदार और परिष्कृत बन जाए।


6. पेंट की वायुमंडलीय प्रभावों के विरुद्ध उच्च प्रतिरोधकता (High Resistance to Atmospheric Effects) -:

कोई भी पेंट प्रयोग करने से पहले यह अवश्य जांच लेना चाहिए कि पेंट की गई सतह वायुमंडल के प्रभाव से ग्रसित हो रही है कि नहीं हो रही है। अगर ग्रसित हो रही है तो ऐसे पेंट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें सदैव ऐसे पेंट का ही किसी भी सतह पर प्रयोग करना चाहिए जो वायुमंडल के प्रभाव से ग्रसित ना हो।


7. पेंट की सुघट्य एवम् प्रत्यास्य पर्तदायी (Plastic and Elastic Film Maker) -:

पेंट के अंदर यह गुण अवश्य होना चाहिए कि वह तैयार सतह पर आसानी से और मजबूती के साथ चिपक जाए।