Bakelite क्या है? गुण और उपयोग

बैकेलाइट (Bakelite in Hindi) -:

बैकेलाइट का रासायनिक नाम फिनोल फार्मेल्डिहइड है। यह थर्मोसेटिंग फिनोल फार्मेल्डिहइड रेजिन होता है, जो फिनॉल के फॉर्मैल्डिहाइड से एलिमिनेशन प्रतिक्रिया पर बनता है। इसको बनाना एक बहु-चरणीय प्रक्रिया है। यह हाइड्रोक्लोरिक एसिड, जिंक क्लोराइड या बेस अमोनिया जैसे उत्प्रेरक की उपस्थिति में फिनोल और फॉर्मलाडेहाइड को गर्म करने से शुरू होता है और इनका फिनोल और फार्मेल्डिहइड से अभिक्रिया कराया जाता है और तब जाकर फिनोल फार्मेल्डिहइड का निर्माण किया जाता है। जब फिनोल और फार्मेल्डिहइड को अभिक्रिया कराना होता है तो फिनोल और फार्मेल्डिहइड की समान मात्रा लेकर इनका बहुलीकरण करते हैं। इस प्लास्टिक को मोल्डिंग के योग्य बनाने के लिए इसमें लकड़ी का बुरादा और एस्बेस्टस इत्यादि पूरक पदार्थ मिलाते हैं। फिनोल फार्मेल्डिहइड का व्यवसायिक नाम बैकेलाइट है।


बैकेलाइट का प्लग

बैकेलाइट को ऊष्मा, विद्युत और जल का प्रतिरोध माना जाता है। इसे आसानी से कास्टिंग और लेमिनेशन किया जा सकता है। बैकेलाइट पर तेज अम्ल और क्षार का अनुकूल प्रभाव न पड़कर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसकी खोज 1907 से 1909 के बीच बेल्जियम के रसायनज्ञ लियो बैकेलैंड ने की थी।


बैकेलाइट के गुण (Properties of Bakelite in Hindi) -:

1) बैकेलाइट को देखने में हल्का भूरा ठोस रंग का दिखाई देता है।

इसका घनत्व 1.3 ग्राम/सेमी 3 होता है।

2) बैकेलाइट एक प्रकार का थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है।

3) बैकेलाइट की कास्टिंग बहुत ही आसानी से और जल्दी की जा सकती है।

4) बैकेलाइट को जब अधिक रगड़ा जाता है या जलाया जाता है तो मछली जैसी गंध आती है।

5) यह विद्युत का कुचालक होती है जिसके कारण प्लग बनाने में यह प्रयोग किया जाता है।

6) बैकेलाइट ठोस अवस्था में होती है इसमें लचीलापन का गुण नहीं होता है।

7) ये ऐसे पदार्थ हैं जो ताप और खरोच के प्रतिरोधी होते हैं।


बैकेलाइट/फिनोल फार्मेल्डिहइड का प्रयोग (Bakelite uses in Hindi) -:

1) बैकेलाइट उपयोग बिजली के सामान बनाने में किया जाता है।

2) बैकेलाइट से बोतल के ढक्कन बनाये जाते हैं।

3) विद्युत में प्रयोग होने वाले प्लग भी इसी के द्वारा निर्मित किये जाते हैं।

4) हत्थे बनाने में भी फिनोल फार्मेल्डिहइड ही उपयोग में लाया जाता है।

5) रेडियो की कैबिनेट बनाने में बैकेलाइट का प्रयोग करते हैं।

6) बैकेलाइट का प्रयोग पहियों को बनाने में ही किया जाता है।

7) डॉइयों को बनाने में बैकेलाइट का प्रयोग किया जाता है।

8) इसका उपयोग पेंट और वार्निश को तैयार करने में भी करते हैं।

9) बैकेलाइट का प्रयोग कागज, कनवास और प्लाईवुड के उद्योग में किया जाता है।