Electro-Magnetic Induction in Hindi । प्रश्न और उत्तर -:
1) विद्युत प्रेरण किसे कहते हैं?
Ans - विद्युत क्षेत्र में चालक के आवेशित होने की क्रिया को विद्युत प्रेरण कहते हैं।
2) चुम्बकीय फ्लक्स किसे कहते हैं?
Ans - एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित किसी तल के लम्बवत गुजरने वाली सम्पूर्ण चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या को उस तल से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स कहते हैं।
3) चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक क्या होता है?
Ans - चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक बेबर होता है।
4) फैराडे का प्रथम नियम बताइये?
Ans - जब किसी परिपथ से गुजरने वाली चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता है, तो परिपथ में एक प्रेरित विद्युत् वाहक बल उत्पन्न हो जाता है , जिसका परिमाण चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन के ऋणात्मक दर के बराबर होता है।
5) फैराडे के दूसरे नियम को किस नाम से जानते हैं?
Ans - फैराडे का दूसरा नियम को लेन्ज के नियम नाम से जानते हैं।
6) फैराडे का दूसरा नियम(लेन्ज का नियम) किसे कहते हैं?
Ans - परिपथ में उत्पन्न प्रेरित विद्युत वाहक बल अथवा प्रेरित धारा की दिशा हमेशा ऐसी होती है कि वह उस कारण का विरोध करती है , जिससे वह स्वय उत्पन्न होती है।
7) प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के दायें नियम प्रयोग किया जाता है?
Ans - प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम प्रयोग किया जाता है।
8) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने वाले यन्त्र का नाम बताइये?
Ans - यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने वाले यन्त्र का नाम विद्युत जनित्र या प्रत्यावर्ती धारा डायनमो है।
9) दिष्ट धारा (D.C) का परिमाण तथा दिशा कब बदलती है?
Ans - दिष्ट धारा (D.C) का परिमाण तथा दिशा स्थिर रहती है।
10) प्रत्यावर्ती धारा का परिमाण तथा दिशा कब बदलता है?
Ans - प्रत्यावर्ती धारा(A.C) का परिमाण तथा दिशा समय के साथ बदलता रहता है।