जब ठंड का मौसम आता है तो हम देखते हैं कि चारों ओर अक्सर कोहरा पड़ जाता है, परन्तु इसको देखने व पहचानने में हमसे अक्सर गलती हो जाती है और हम समझ ही नहीं पाते हैं कि यह कोहरा पड़ा है या कुहासा पड़ा है, जिसके फलस्वरुप हम कोहरे और कुहासे में क्या अंतर होता है, नही जान पाते हैं। इसलिए आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि कोहरे और कुहासे में क्या अंतर होता है, यह दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हैं, आखिर में इन में क्या भिन्नता है जो एक दूसरे से अलग है। क्योंकि अक्सर लोग इन दोनों को एक ही मान लेने की गलती कर बैठते हैं।
कोहरा और कुहासा/धुंध में अंतर (Difference between Fog and Mist in Hindi) -:
1) कोहरा घने होते हैं जबकि कुहासे/धुंध कम घने होते हैं।
2) जब कोहरा पड़ता है तो पास की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं जबकि कुहासे/धुंध में एक से दो किलोमीटर की वस्तु दिखाई दे सकती है।
3) कोहरे में धूल के कण, धुंए के कण और नमक पाया जाता है जबकि कुहासे/धुंध में धूल के कण और धुंए के कण ही पाए जाते हैं।
4) कोहरा अधिक समय के लिए बना रहता है जबकि कुहासा/धुंध कम समय के लिए बनता है।
5) कोहरा तालाब, नदी, नहर इत्यादि के कारण अधिक ठंडी हवा से बनता है जबकि कुहासा/धुंध अचानक मौसम परिवर्तन के कारण बनता है।
6) कोहरा पृथ्वी की सतह के अधिक नजदीक वायुमंडल में बनती है जबकि कुहासा भी वायुमंडलीय घटना है जो हल्की बनती है और जमीनी स्तर से लेकर अधिक ऊपर तक रहती है।